अररिया (बिहार) ◆अररिया के जोकीहाट थाना क्षेत्र के एनएच-327ई पर किसान कॉलेज चौक के पास रविवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टोटो ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान खाजा के रूप में हुई है। इस हादसे में उसका शव ट्रक के पहिए के नीचे फंस गया। वहीं टोटो में सवार बीबी दिल्लो और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए।
घायलों को पहले जोकीहाट रेफरल अस्पताल ले जाया गया।
बीबी दिल्लो की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें सदर
अस्पताल अररिया और फिर हायर सेंटर रेफर किया गया।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा
दिया।हाईस्कूल चौक से किसान कॉलेज चौक तक ओवरब्रिज
बनाने की मांग कर रहे थे। जाम के कारण चार घंटे तक
आवागमन बाधित रहा। पूर्व सांसद सरफराज आलम और
विधायक शाहनवाज आलम ने ग्रामीणों को समझाने का
प्रयास किया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को ट्रक
के नीचे से निकालने का प्रयास किया। इस दौरान गुस्साए
ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।एसडीपीओ सुशील कुमार के अनुसार, ग्रामीणों को समझाने के बाद जाम हटाया गया और यातायात बहाल हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार