सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने चलाया विशेष जांचअभियान

किशनगंज (बिहार) ◆किशनगंज| एसपी सागर कुमार के निर्देश पर शनिवार की रात्रि और रविवार की सुबह जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। खाशकर सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में विशेष चौकसी बढ़ाई गई है। अंतरराष्ट्रीय,अंतरराज्यीय व अंतरजिला सीमावर्ती क्षेत्र में संबंधित थाना की पुलिस के द्वारा सुरक्षा कारणों से विशेष जांच अभियान चलाया गया। एहतियातन सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है। बिना वाहन जांच के किसी को भी आगे बढ़ने नहीं दिया जा रहा था। एसडीपीओ वन गौतम कुमार और एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। जबकि एसपी स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे थे। होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अस्पताल, राष्ट्रीय उच्च पथ के साथ साथ भारत नेपाल सीमा पर निगरानी बरती जा रही है। सीमा क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध के प्रवेश करने पर पूछताछ का निर्देश दिया गया है। पुलिस के द्वारा होटलों की भी जांच की गई।होटल संचालकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के ठहरने की आशंका हो तो तुरंत ही पुलिस को सूचना दें। इस दौरान गलगलिया पुलिस के द्वारा 26 वाहनों से 30 हजार, ठाकुरगंज पुलिस के द्वारा चार वाहनों से 35 सौ और कुर्लीकोट पुलिस के द्वारा दो वाहनों से चार हजार रुपये जुर्माना वसूला गया।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief