आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 17.10.2025 को जागरण कल्याण भारती, फारबिसगंज अररिया के प्रांगण में

अररिया (बिहार) ◆आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 17.10.2025 को जागरण कल्याण भारती, फारबिसगंज अररिया के प्रांगण में यूनिसेफ, बिहार इंटर एजेंसी, जीपीएसवीएस एवं जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वाधान में गैर सरकारी संस्थान के प्रतिनिधि के साथ जीपीएसभीएस के अध्यक्ष श्री रमेश कुमार सिंह के अध्यक्षता में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। श्री संजय कुमार ने कहा कि अररिया बहु आपदा प्रणव जिला के श्रेणी में होने के कारण यहां प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा का प्रभाव बहुत ही तीव्र हैं। जिला में आपदा सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए साझा प्रयास आवश्यक हैं। श्री रमेश कुमार सिंह ने जीपीएसभीएस एवं बिहार इंटर एजेंसी द्वारा आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर किया जा रहा प्रयास को विस्तृत जानकारी देते हुए बताए कि जिला स्तरीय समन्वयन एवं आपदा पूर्व तैयारी एवं संबंधित विभाग एवं गैर सरकारी संस्थान के स्वयंसेवक को क्षमतावर्धन किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम एवं जोखिम सूचित ग्राम पंचायत विकास योजना निर्माण को भी बढ़ावा दिया जा रहा हैं। 
श्री आनंद सिंह भंडारी सहायक कमांडेंड एसएसबी ने इस कार्यक्रम को बहुत ही सकारात्मक पहल बताए । इनके द्वारा बताया गया कि हमारी संस्थान भी चैरिटी के रूप में जनजागरूकता का कार्य कर रही हैं । सामूहिक प्रयास से आपदा जोखिम न्यूनीकरण को ध्यान में रखकर बेहतर जनजागरूकता में एसएसबी का भी सहयोग रहेगा।
कार्यक्रम में यूनिसेफ के राज्य सलाहकार डॉ पल्लव कुमार ने समन्वयन बैठक के महत्ता को विस्तार पूर्वक बताए तथा यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से  संचालित कार्यक्रम को भी बताए । कार्यक्रम में कमल कामत, बी बी ए  अररिया यशवंत कुमार ओझा एवं वकील जया प्रकाश दुबे डीसी  दीपक कुमार  पासवान , अंकुश कुमार यादव , गणेश कुमार पासवान , विक्रम कुमार साह , सचिन कुमार यादव सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिए।