अररिया (बिहार) ◆अररिया में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय के डिस्पैच सेंटरों और मतगणना केंद्र का संयुक्त निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मतदान सामग्री के निर्विघ्न और समयबद्ध वितरण व प्राप्ति सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान डिस्पैच सेंटरों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया। 47 - रानीगंज और 49 - अररिया विधानसभा क्षेत्रों के लिए अररिया कॉलेज को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।इसी प्रकार, 46-नरपतगंज व 48 फारबिसगंज के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, 50 - जोकीहाट के लिए अल शम्स मिल्लिया कॉलेज और 51 - सिकटी के लिए एम.एल.डी.पी.के.यादव कॉलेज को डिस्पैच सेंटर के रूप में चुना गया है। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना और स्ट्रॉंग रूम कृषि उत्पादन बाजार समिति में ही स्थापित किए जाएंगे।जिलाधिकारी ने प्रत्येक सेंटर पर ब्रीफिंग स्थल, काउंटर व्यवस्था और वाहन पार्किंग की योजना का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक काउंटर पर पर्याप्त कर्मी तैनात रहें, ताकि सामग्री वितरण, ब्रीफिंग और पोलिंग पार्टियों का प्रस्थान बिना किसी विलंब के हो सके।पोलिंग पार्टियों के सुरक्षित आवागमन के लिए एक अलग ट्रैफिक प्लान तैयार करने और प्रत्येक क्षेत्र के वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित करने के निर्देश भी दिए गए। बाजार
समिति के बज्रगृह सह मतगणना हॉल का भी निरीक्षण किया
गया, जहां निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुरूप सभी
तैयारियां समय पर पूरी करने को कहा गया। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचईडी व विद्युत विभाग के अभियंताओं को स्वच्छता, पेयजल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। इस अवसर पर वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता अजय कुमार ठाकुर, सभी निर्वाची पदाधिकारी, कोषांग नोडल अधिकारी और संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का दावा किया है।