अररिया (बिहार) ◆अररिया जिले के जोकीहाट पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया।पुलिस यह कार्रवाई आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत कर रही है। थाना क्षेत्र में फरार वारंटियों और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, इस महीने में अब तक एक दर्जन से अधिक वारंटियों और अन्य मामलों के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।थाना प्रभारी राजीव कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार किए
गए वारंटियों में जोकीहाट नगर पंचायत के ठेंगापुर निवासी
मोहम्मद नईम (पिता स्व. दुखे) और तुरकैली गांव निवासी
साहू उर्फ सत्तू (पिता शेख बुद्ध) शामिल हैं।थाना प्रभारी के मुताबिक, इन दोनों के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी किया गया था, जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। छापेमारी दल में एसआई गोविंद राम, इम्तियाज खान, रजनीकांत, एएसआई विमलेश पांडे, विनय सहनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया, बिहार