पलासी, अररिया,लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा चार दिवसीय

अररिया (बिहार) ◆अररिया: पलासी प्रखंड क्षेत्र के लेभरु प्रामाणिक डोरी घाट बुद्धि,लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान आज (28 अक्टूबर) को सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त हुआ l लेभरू प्रमाणिक डोरी घाट बुद्धि सूर्य भास्कर भगवान अर्घ्य दिया l मीडिया सीमांचल भारत, मीडिया के लालमोहन चौपाल व सूर्यांशु आदर्श सूर्य भास्कर भगवान उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देखकर व्रत का समापन किया l
यह पर्व 25 अक्टूबर नहाय=खाय से शुरू हुआ था, जिसके बाद 26 अक्टूबर को, खड़ना और 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य, हु आ था l आज उषा अर्घ्य,या प्रात : अर्घ्य के साथ इसका समापन हुआ पहला दिन (25 अक्टूबर शनिवार) नहाय , खाय जिसमें व्रती महिलाएं लौकी की सब्जी और अन्य शाकाहारी भोजन करती है ।दूसरा दिन ( 26 अक्टूबर रविवार)**खड़ना, जिसमें व्रती महिलाएं पूरे दिन उपवास रखती है और शाम का गुड़ की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करती है ।तीसरा दिन  27 अक्टूबर सोमवार)संध्या, अर्घ्य जिसमें महिलाएं ढलती हुई सूर्य को अर्घ्य देती हैं।चौथा दिन (28 अक्टूबर मंगलवार)
उषा अर्घ्य या प्रात:अर्घ्य जिसमें सुबह उठते हुए, सूर्य को अर्घ्य व्रत का समापन किया जाता।