पूर्णिया (बिहार) ◆जिले में 11 नवंबर को सातों विधानसभा में भयमुक्त मतदान के लिए लगातार सीआईएसएफ बल पूर्णिया पहुंच रही है।सीएपीएफ कोषांग से मिली जानकारी अनुसार अभी तक 22 बटालियन यहां पहुंच चुकी है।नोडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में 11 नवम्बर को होने वाली मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं भय मुक्त तथा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए पर्याप्त संख्या में सैनिक बल एवं पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। रविवार को भी बीएसएफ टीम का आगमन हुआ है। उनके पहुंचने पर आदर्श मध्य विद्यालय बिरौली रुपौली के स्कूली बच्चों तथा स्कूली बैंड बाजों के साथ फूल मालाओं और चंदन तिलक लगाकर टीम के जवानों का भव्य स्वागत किया गया। टीम के जवानों ने सभी मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का आह्वान किया। वहीं वोटरों को जागरूक किया जा रहा है।
पूर्णिया, 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सीआईएसएफ की बटालियन पहुंची पूर्णिया
11/03/2025 06:18:00 am