पूर्णिया (बिहार) ◆सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने मधुबनी बाजार, टैक्सी स्टैंड, फोर्ड कंपनी, गुलाबबाग सहित नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। लोगों को महागठबंधन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी दी। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पूर्णिया के नवनिर्माण, बेहतर शिक्षा और रोजगार की नई सोच को लेकर लोगों के बीच हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णिया की जनता नव-निर्माण, शिक्षा, रोजगार और अमन-चैन के लिए एक नई सोच पर भरोसा जताएगी, ऐसा विश्वास है। उधर, मेयर विभा कुमारी, विभिन्न वार्डों के वार्ड पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि, नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता भी अलग-अलग वार्डों एवं टोलो-मोहल्लों में स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनका समर्थन मांग रही हैं।