अररिया (बिहार) ◆बिहार में गुरुवार यानी आज पहले फेज का चुनाव हो रहा है।वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के 2 जिलों में जनसभा करेंगे। सबसे पहले वे भागलपुर के हवाई अड्डा मैदान से सुबह 11 बजे चुनावी हुंकार भरेंगे।इस दौरान भागलपुर और बांका जिले की 12 विधानसभा क्षेत्रों को साधेंगे। पीएम मोदी की सभा में भागलपुर,नवगछिया, मुंगेर और बांका से एक लाख से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।भागलपुर में सभा के बाद पीएम मोदी अररिया के फारबिसगंज में सभा करेंगे। सभा के दौरान 9 विधानसभा क्षेत्रों के NDAउम्मीदवार शामिल होंगे। जनसभा के दौरान उनके संबोधन को लेकर क्षेत्र में भारी उत्साह देखा जा रहा है।भागलपुर और अररिया में 11 नवंबर को वोटिंग है। इसके बाद पीएम मोदी गयाजी के रवाना हो जाएंगे। वहां एक दिन के स्टे के बाद 7 नवंबर को औरंगाबाद में जनसभा करेंगे।भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया
कि सभा में एनडीए के 10 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी भी
उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि नारायणपुर से भाजपा
विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, गोपालपुर से जदयू उम्मीदवार बुलो
मंडल भागलपुर से भाजपा उम्मीदवार रोहित पांडेय, नाथनगर से लोजपा (आर) के मिथुन यादव, सुल्तानगंज से जदयू के
ललित नारायण मंडल, पीरपैंती से भाजपा के मुरारी पासवान
और कहलगांव से जदयू उम्मीदवार शुभानंद मुकेश के समर्थन
में प्रधानमंत्री मोदी जनता से वोट देने की अपील करेंगे।इधर, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने विशेष सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की है। कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी। इनमें कचहरी चौक
से तिलकामांझी चौक, मनाली चौक से तिलकामांझी चौक,
तिलकामांझी चौक से जीरोमाइल चौक होते हुए कॉलेज गेट,
बंसी टिकर चौक से हवाई अड्डा प्रवेश द्वार और चंपानगर मीट
हाउस तक के रास्ते शामिल हैं। भीड़ और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने वाहनों के लिए ऑप्शनल पार्किंग स्थल भी तय किए हैं। बिक्रमशिला पुल की दिशा से आने वाले वाहनों को महिला ITI परिसर के पीछे, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल मैदान, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने बुनकर भवन परिसर, और चंपानगर बाइपास के खाली मैदान में पार्क किया जाएगा।पीएम मोदी के अलावा मंच पर कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे,जिनमें केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ.दिलीप जायसवाल, राज्य मंत्री नीरज सिंह बबलू सहित कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। सभा की तैयारियों में सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विधायक विद्यासागर केशरी, रैली प्रभारी जेपीएस राठौड़ (उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री), कार्यक्रम प्रभारी मनोज झा, मंच प्रभारी बिमल सिंह, जिला प्रवक्ता प्रो. गणेश ठाकुर, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह,और युवा नेता किशन शर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।