अररिया की 6 सीटों पर काउंटिंग 3 लेयर सुरक्षा में होगी गिनती जोकीहाट अररिया सीट पर कांटे की टक्कर

अररिया (बिहार) ◆बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आए रिजल्ट आने वाला है। इससे पहले राज्य के हर जिले में वोटों की काउंटिंग होगी। इसी कड़ी में अररिया की छह विधानसभा सीटों-अररिया, फारबिसगंज, नरपतगंज, रानीगंज, सिकटी और जोकीहाट के मतों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू होगी। गिनती अररिया बाजार स्थित उत्पादन समिति परिसर में की जाएगी। प्रशासन ने काउंटिंग के लिए 3 लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की है।काउंटिंग वाली जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हॉल के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाए गए हैं, जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगे। हॉल से 100 मीटर दूर तक किसी को जाने की अनुमति नहीं है।स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग हॉल तक सीसीटीवी कवरेज रहेगा।प्रत्याशियों के समर्थक स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर एक्जिट गेट से 200 मीटर पहले ही रुकेंगे। काउंटिंग वाली जगह तक पहुंचने वाले रास्ते पर आधा दर्जन बैरियर लगाए गए हैं और वहां
पुलिस बल तैनात रहेगा।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार