अररिया (बिहार) ◆अररिया के 6 विधानसभा सीटों पर मतगणना समाप्त हो चुकी है। बता दें कि अररिया सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अब्बिदुर रहमान जीतें है, जिन्होनें आरजेडी प्रत्याशी शगुफ्ता आजिम को हराया है। वहीं जिले की हॉट सीट जोकीहाट रहा जहां से एआईएमआई के प्रत्याशी मुर्शीद आलम ने जीत दर्ज की है।काउंटिंग वाली जगह पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हॉल के अंदर और बाहर सीसीटीवी लगाए गए थे, जो हर गतिविधि पर नजर रख रहे थे। हॉल से 100 मीटर दूर तक किसी को जाने की अनुमति नहीं थी ।
स्ट्रॉन्ग रूम से काउंटिंग हॉल तक सीसीटीवी कवरेज हो रहा
था। प्रत्याशियों के समर्थक स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर एक्जिट गेट
से 200 मीटर पहले ही रूकना था। काउंटिंग वाली जगह तक
पहुंचने वाले रास्ते पर आधा दर्जन बैरियर लगाए गए थे और
वहां पुलिस बल तैनात थे।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार