अररिया (बिहार) ◆बिहार विधान परिषद के कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की तैयारी के क्रम में
शुक्रवार को जिलाधिकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्षों, सचिवों एवं प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में डीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचक नामावली की तैयारी 1 नवंबर 2025 की अर्हता तिथि के आधार पर की जा रही है। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अधिक से अधिक योग्य स्नातकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु प्रेरित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र स्नातक जो 1 नवंबर 2022 या उससे पूर्व स्नातक की डिग्री प्राप्त कर चुके हैं तथा कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों के सामान्य निवासी हैं, वे प्रपत्र-18भरकर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है।साथ ही सभी राजनीतिक दलों से अनुरोध किया गया कि वे अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से पात्र स्नातकों को इस प्रक्रिया के प्रति जागरूक करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता बनने से वंचित न रह जाए। बैठक में निर्वाचन कार्य को पारदर्शी एवं सरल बनाने पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर वरीय प्रभारी निर्वाचन अजय कुमार ठाकुर, एडीएम आपदा नवनील कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुमार सहित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने निर्वाचन कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।