अररिया (बिहार) ◆बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप गतिविधि) के अंतर्गत शुक्रवार को खेल भवन अररिया से एकता दौड़ (Run for Unity )कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आगामी द्वितीय चरण के मतदान, जो 11 नवम्बर 2025 को प्रस्तावित है में अधिकाधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करना रहा। इस अवसर पर पुलिस
अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार सभी जिला स्तरीय वरीय
पदाधिकारी, पुलिस अधिकारी, सीमा सुरक्षा बल एसएसबी
52वीं वाहिनी अररिया के जवान, समाहरणालय कर्मी तथा
आम नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों
ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लेने की अपील करते
हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति
कर्तव्य भी है। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में
मतदान करें, लोकतंत्र को मजबूत बनाएं, पहले मतदान, फिर
जलपान जैसे नारों के साथ शहर में दौड़ लगाई। उन्होंने संदेश
दिया कि हर नागरिक को अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र
की नींव को और सशक्त बनाना चाहिए । कार्यक्रम स्थल पर
एक आकर्षक स्वयं चित्र (सेल्फी) स्थल भी बनाया गया। जहां
प्रतिभागियों ने मतदान जागरूकता से संबंधित संदेशों के साथ
स्वयं चित्र लेकर सामाजिक माध्यमों (सोशल मीडिया) पर
साझा किया। इससे जिले में मतदान को लेकर उत्साह और
जनभागीदारी का वातावरण बना। इस अवसर पर उपस्थित
अधिकारियों, कर्मियों, जवानों और नागरिकों ने एक स्वर
में कहा कि प्रत्येक मत लोकतंत्र की शक्ति है, इसलिए हर
नागरिक को शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए।