पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में प्रशांत किशोर की जन सुराज को सभी सात सीटों पर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वे न सिर्फ सीट जीतने में नाकाम रहे, बल्कि जमानत भी जब्त हो गया। किसी एक विधानसभा में जन सुराज के कैंडिडेट रनर तक नहीं बन सके। पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर और राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का जादू बेअसर साबित हुआ । चुनाव जीतने की सारी स्ट्रेटजी फेल हो गई। जन सुराज ने सभी 7 सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारे। धुआंधार जनसंपर्क, रॉकेट प्रचार-प्रसार और पार्टी के सूत्रधारों का भी समर्थन काम नहीं आया । पूर्णिया सदर से संतोष कुमार सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इन्हें महज 3,701 वोट आया। मंत्री लेसी सिंह के गढ़ धमदाहा में जन सुराज के राकेश कुमार चौथे स्थान पर रहे। वे सिर्फ 1,804 वोट ही ला सके।वहीं रुपौली में अमोद कुमार को मुंह की खानी पड़ी। 3,048 वोट के साथ वे 5 नंबर पर रहे।
बनमनखी में मनोज कुमार ऋषि 6,676 वोटों के साथ तीसरे
स्थान पर रहे।कसबा में मोहम्मद इत्तेफाक आलम 3,430 वोटों के साथ सातवें स्थान पर आए।बायसी में शहनवाज आलम 2,389 वोट ला सकें। इन्हें पांचवां स्थान आया।अमौर में मो अफरोज 3,802 वोट के साथ पांचवे स्थान पर
सिमट गए।