किशनगंज (बिहार) ◆ठाकुरगंज प्रखंड के रसिया पंचायत स्थित बांसबारी गांव में गैस सिलेंडर में अचानक आग लगने से
अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते इलाके में आग फैल
गई। जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और बचाव कार्य
में लग गए । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मोहम्मद नाजिम और
मोहम्मद अजमुद्दीन के घरों में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर
में रिसाव होने से आग भड़क गई।आग तेजी से फैलने लगी, लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने जलते सिलेंडर को घर से बाहर निकाला और मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि आग की चपेट में आने से बछड़े की झुलसकर मौत हो गई।ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग अधिक फैलने से बच गई, लेकिन आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है।घरों में रखे सामान भी आंशिक रूप से जल गए। घटना की सूचना मिलते ही पौआखाली थाना अध्यक्ष अंकित सिंह ने तुरंत गश्ती दल को घटनास्थल पर भेजा। पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया।थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच में सिलेंडर से गैस रिसाव की आशंका जताई जा रही है। किसी व्यक्ति को चोट नहीं आई,लेकिन बछड़े की मौत और संपत्ति क्षति हुई है।