अररिया (बिहार) ◆अररिया के भरगामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महथावा वार्ड संख्या 7 में चुनावी जीत का जश्न मना रहे एक युवक पर पड़ोसियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इस घटना में युवक घायल हो गया। पीड़ित ने भरगामा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। घटना के विरोध में शनिवार को ग्रामीणों ने बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार,एसआई रौशन कुमार, एसआई सोनू कुमार व सशस्त्र बल के जवान घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। स्थानीय ग्रामीण और युवाओं की मांग है कि जब तक घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक दुकानें और बाजार
बंद रहेंगे।पीड़ित प्रेम कुमार देव ने अपने आवेदन में बताया कि वह वर्तमान में सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के महथावा में अजय साह के मकान में किराए पर रहते हैं। शुक्रवार 14 नवंबर को रात करीब 8:30 बजे वह अपने समर्थित प्रत्याशी मैथिली ठाकुर की जीत पर खुशी मनाते हुए घर के बाहर पटाखे फोड़ रहे थे।इसी दौरान पड़ोसी मो. शाहीद, मो. हाशिम, मो. जमील, मो.जावेद, मो. जुबेर, मो. आजम, मो. आदिल और मो. इरशाद लाठी, डंडा और फरसा लेकर उनके किराए के घर में घुस आए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए प्रेम कुमार के साथ
मारपीट शुरू कर दी, जिससे वह घायल हो गए।शोर-गुल सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मध्यस्थता कर स्थिति को नियंत्रित किया। मकान मालिक ने घटना की सूचना भरगामा पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसआई सोनू कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पूरे मामले की जांच की।स्थानीय लोगों की मदद से घायल प्रेम कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने थाना में आवेदन दिया। थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया है। दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ शीघ्र ही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी
इधर शनिवार को महथावा बाजार पूरी तरह बंद हो गया और
युवा, ग्रामीण व व्यापारी घर छोड़कर सड़क पर उतर आए
और उपद्रवियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।
बताया गया जब तक घटना मे शामिल लोगों की गिरफ्तारी
नहीं होगी बाजार बंद रहेगा। वहीं पुरा महथावा छावनी मे
तब्दील हो गया है पुलिस किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के
लिए तैयार है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार