पूर्णिया (बिहार) ◆जलालगढ़ कृषि विज्ञान केंद्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्र प्रधान सह वरीय वैज्ञानिक डॉ. केएम सिंह ने की।इस मौके पर कृषि वैज्ञानिकों व रावे के छात्रों ने देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ. के एम सिंह ने किसानों, वैज्ञानिकों, कर्मियों एवं रावे छात्रों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। राष्ट्रीय एकता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. केएम सिंह ने कहा कि हर साल सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज के दिन हम सब राष्ट्र निर्माण, देश की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने का शपथ लेते हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपसी बंधुता,समरसता एवं सामाजिक रचनात्मक कार्यों के लिए होता है,ताकि हम भारत को एक श्रेष्ठ भारत एवं आत्मनिर्भर भारत बना सके। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने स्वतंत्रता के पूर्व देश के लिए संघर्ष किया और आजादी दिलाई तथा स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री के रूप में 565 रियासतों का विलय कर भारत को मजबूत
किया । कार्यक्रम में डॉ. विनय कुमार, डॉ. एस विश्वकर्मा, डॉ. अनुज चौधरी, डॉ. संगीता मेहता, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राबिया परवीन, अनामिका कुमारी संजय कुमार,अजीत चौधरी, जसवंत कुमार, रतन कुमार आदि उपस्थित
रहे।