पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बदमाश पुंकेश सिंह को धर दबोचा है। पुलिस ने पंकेश के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।पुलिस ने पुंकेश को सरसी थाना क्षेत्र के सरसी गांव स्थित घर से गिरफ्तार किया। बदमाश के ऊपर 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस के मुताबिक बदमाश लंबे समय से फरार चल रहा था और कई मामलों में उसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस औरSTF ने उसके घर को घेर लिया और फिर बदमाश को पकड़ लिया।सरसी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि 17 फरवरी 2025को मरंगा थाना क्षेत्र के बादरपुर चौनी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। गोलीबारी में एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसके बाद पुंकेश सिंह का नाम मुख्य आरोपियों में शामिल किया गया था।इससे पहले 7 नवंबर 2020 को विधानसभा चुनाव के दौरान। सरसी में बेनी सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।बेनी सिंह सरसी के कुख्यात अपराधी बंद बिट्टू सिंह का भाई है। फिलहाल वांटेड बिट्टू सिंह जेल में बंद है। इस मामले में भी पुंकेश सिंह समेत सात लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था।हत्या की घटना के एक सप्ताह बाद पुंकेश सिंह ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। हालांकि जेल से बेल पर बाहर आने के बाद वो फिर से गांव में रह रहा था और स्थानीय स्तर पर अपनी सक्रियता बढ़ा रहा था। पुंकेश सिंह लंबे समय से गांव में छिपकर रह रहा था और पुलिस की पहुंच से बाहर था।मिले इनपुट पर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सरसी गांव में छापेमारी की। घर कि घेराबंदी करते हुए हाते से गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके घर से एक देशी पिस्टलऔर पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुंकेश के ऊपर पांच गंभीर आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं।पुलिस ने बताया कि फिलहाल बदमाद को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उससे पूछताछ में कई अहम 2025 सुराग मिलने की संभावना है।