पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में महागठबंधन ने चुनाव प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। कार्यकर्ता और समर्थकों संग प्रत्याशी क्षेत्र में दिन रात पसीना बहा रहे हैं। तैयारियों के क्रम में शनिवार को राजद और कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। कार्यालय उद्घाटन के बाद धमदाहा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा और पूर्णिया सदर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने अपनी जीत का दावा किया।धमदाहा विधानसभा में के. नगर चौक पर राजद के क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया गया। ये उद्घाटन राजद जिलाध्यक्ष दिलीप यादव और धमदाहा से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यालय उद्घाटन के बाद संतोष कुशवाहा ने कहा कि संतोष कुशवाहा ने कहा कि धमदाहा में मुकाबला एकतरफा है। यहां जो समर्थन मिला है, उससे साफ है कि इतिहास दोहराने का समय आ गया है। विरोधी इस बार ध्वस्त होंगे।
वहीं पूर्णिया सदर विधानसभा में अलग -अलग इलाके में
कांग्रेस के कई क्षेत्रीय जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया
गया। हरदा बाज़ार में पूर्व सांसद और धमदाहा विधानसभा
से महागठबंधन से राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कांग्रेस
प्रत्याशी जितेंद्र यादव के क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन
किया।रानीपतरा बाज़ार में भी कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव के
क्षेत्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। प्रत्याशी जितेंद्र
यादव और महागठबंधन से राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने
संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर मौजूद
समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला पहनकर दोनों
का जोरदार स्वागत किया।कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास, एकता और जनसरोकारों को लेकर सार्थक चर्चा हुई। सदर से कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने कहा ये कार्यालय सिर्फ एक ठिकाना नहीं, बल्कि जनसेवा,संवाद और समर्पण का नया केंद्र है, जहां से पूर्णिया सदर परिवार की आवाज़ और मज़बूत होगी। बड़े भाई संतोष कुशवाहा जी के मार्गदर्शन में हमने यह संकल्प लिया है कि ये कार्यालय पूर्णिया सदर में न्याय और विकास का एक नया केंद्र बनेगा। कांग्रेस प्रत्याशी जितेंद्र यादव ने अपनी जीत का दावा किया।