दस्तावेज सत्यापन के बाद ही आवेदक के लोगिन पर पेमेंट लिंग होगा जेनरेट

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया विश्वविद्यालय के पीजी सत्र 2025-27 के प्रथम मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र छात्राएं कल से नामांकन करा सकेंगे।नामाकंन से पूर्व सभी का काउंसिलिंग विश्वविद्यालय के पीजी विभाग में होगा।नामांकन की प्रक्रिया 9 नवम्बर तक चलेगी। इसकी जानकारी देते हुए छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो. अरविंद वर्मा ने बताया कि पीजी विभाग पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला कॉलेज,अररिया कॉलेज के होममसाईंस, शोशोलॉजी, भूगोल एवं मैथिली विषय के छात्रों का काउंसिलिंग 4 एवं 5 नवम्बर को होगा, वहीं पीजी विभाग, पूर्णिया कॉलेज, अररिया कॉलेज,एवं मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के फिलॉस्पी एवं संस्कृत विषय के चयनित छात्रों का 5 नवम्बर को काउंसिलिंग होगा।पीजी विभाग, पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार,मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं अररिया कॉलेज के हिन्दी एवं अंग्रजी विषय के चयनित छात्रों का काउंसिलिंग 5एवं 6नवम्बर को, पीजी विभाग, पूर्णिया कॉलेज एवं डीएस कॉलेज कटिहार के कॉमर्स विषय के चयनित छात्रों का काउंसिलिंग6एवं 7 नवंबर को, पीजी विभाग, पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं अररिया कॉलेज के बॉटनी, केमेस्ट्री, मैथेमेटेक्सि, फिजिक्स, जुलॉजी एवं उर्दू विषय में चयनित छात्रों का कॉउंसिलिंग 6 एवं 7 नवंबर को, पीजी विभाग, पूर्णिया कॉलेज, डीएस कॉलेज कटिहार, मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज एवं अररिया कॉलेज के अर्थशास्त्र, इतिहास, सायकोलॉजी एवं पोलिटिकल साईंस के चयनित छात्र छात्रों का काउंसिलिंग 8 एवं 9 नवम्बर को होगा।मूल प्रमाण पत्र के साथ एक स्वअभिप्रमाणित प्रति जरूरी छात्र कल्याण पदाधिकारी प्रो अरविंद वर्मा ने बताया कि काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थी नामांकन प्रक्रिया से स्वत: बाहर हो जाएंगे। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण पत्र एवं एक स्वअभिप्रमाणित प्रति साथ लाना होगा। छात्र छात्राओं को लेटेस्ट 4 फोटो, ओरिजनल 10वीं, 12वीं एवं स्नातक के मार्कशीट एवं मूल प्रमाण पत्र, तथा फाइनल इयर के एडमिट कार्ड, कास्ट सार्टिफिकेट के अलावे आधार कार्ड एवं जरूरी अन्य कागजातों को भी साथ लाना जरूरी है। सब रजिस्ट्रार शैक्षणिक डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के बाद आवेदक के लागिन पर पेमेंट हेतु लिंग जेनरेट हो जाएगा। बिना प्रैक्टिकल के 2060 रु. एवं प्रैक्टिकल वाले
विषयों में 2560 रुपये शुल्क निर्धारित है। एसटी एससी एवं
महिलाओं के लिए निःशुल्क है। पोर्टल पर डाले गए आवेदन से
प्रमाणपत्रों के मिलान नहीं होने से अभ्यर्थी स्वत: अयोग्य हो
जाएंगे। एकेडमिक गैप वाले अभ्यर्थियों को एक सौ रूपये पर
एक शपथपत्र देना होगा जिसमें गैपिंग का कारण देना होगा।