पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया के धमदाहा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव विशाल चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वे धमदाहा से महागठबंधन प्रत्याशी पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के समर्थन में लोगों से वोटिंग की अपील करेंगे। जनसभा धमदाहा विधानसभा के के.नगर प्रखंड के मां कामाख्या स्थान, भवानीपुर मजरा में होगी। जनसभा सुबह करीब 12 बजे शुरू होगी। इस चुनावी सभा के जरिए अखिलेश यादव धमदाहा में महागठबंधन के पक्ष में मजबूत माहौल बनाने की कोशिश करेंगे। माना जा रहा है कि वे अपनी सभा में केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए बेरोजगारी, महंगाई और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। साथ ही स्थानीय विधायक की कमियां गिनाकर महागठबंधन प्रत्याशी का वोट बैंक मजबूत करेंगे।अखिलेश यादव की ये सभा धमदाहा में महागठबंधन के लिए बड़ा शो ऑफ पावर मानी जा रही है। रैली के जरिए वे युवा,किसान और अल्पसंख्यक वोटरों को साधने का प्रयास करेंगे, ताकि चुनावी समीकरण महागठबंधन के पक्ष में झुके । कोशिश होगी कि धमदाहा के मुस्लिम यादव समीकरण के 35 फीसद वोटर को संतोष कुशवाहा के खेमे में किया जाए। साथ ही SC-ST वोटर को खिसका कर संतोष कुशवाहा के पक्ष में लाया जाए।इस चुनावी जनसभा को देखते हुए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभा स्थल से गुजरने वाले रोड पर ट्रैफिक और जाम की समस्या न बने इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। भारी पुलिस बल और मैजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।धमदाहा विधानसभा सीट जिले के हॉट सीट में से एक है।इस सीट से NDA बनाम महागठबंधन की लड़ाई है। NDA से जदयू की विधायक मंत्री लेसी सिंह जबकि महागठबंधन से कांग्रेस के प्रत्याशी के तौर पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा चुनावी मैदान में हैं।