अररिया (बिहार) ◆अररिया के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने शुक्रवार को समाहरणालय स्थित आत्मन सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। दूसरे चरण के लिए मतदान की तिथि 11 नवंबर 2025 निर्धारित है।बैठक में सभी निर्वाचन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन पदाधिकारी और विभिन्न दायित्वों से जुड़े नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे। इसका मुख्य उद्देश्य मतदान दिवस से पहले सभी आवश्यक तैयारियों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करना था।समीक्षा बैठक में मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, वाहनों की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट के रेंडमाइजेशन, कम्युनिकेशन प्लान, आवश्यक प्रशिक्षण कार्यक्रम, सामग्री प्रेषण और नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी स्तरों की तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने नोडल पदाधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र की नियमित निगरानी करने और आपसी समन्वय स्थापित कर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा।बैठक में मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केंद्रों पर आवश्यक पेयजल, प्रकाश, शौचालय और रैंप जैसी व्यवस्थाएं समय से पूरी करने के भी निर्देश दिए गए। इस बैठक में वरीय प्रभारी निर्वाचन सह अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण) अररिया अजय कुमार ठाकुर, अपर जिला परिवहन समाहर्ता (आपदा) अररिया नवनील कुमार,पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया सहित सभी निर्वाची पदाधिकारी और संबंधित कोषांग के नोडल पदाधिकारी गण मौजूद थे।