पलासी ।प्रखंड क्षेत्र के बुद्धि गांव में दो दिवसीय संत मत सत्संग आयोजन

अररिया (बिहार) ◆ पलासी ।प्रखंड क्षेत्र के बुद्धि गांव में दो दिवसीय संत मत सत्संग आयोजन राम प्रसाद यादव द्वारा किया गया। वार्षिक सत्संग उपलक्ष में गुरु के महत्व के बारे में सत्य मत संघ सा ग्रंथ का पाठ श्रवण  कर रहे थे। पाठ्यक्रम में ज्ञान योग युक्ति ईश्वर भक्ति पाठ हुआ। विशेष रूप से पूज्य पाद बाबा स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज उर्फ  ज्ञानी बाबा ने उन्होंने बताया कि ईश्वर के स्वरूप बारे में ईश्वर कहां और कैसे प्राप्त होगा। ईश्वर की प्राप्ति बिना गुरु के कृपा पेअर्थात गुरु से
युक्ति जानकार गुरु जो बताते दे  मनयोग पूर्व युक्त  द्वारा ईश्वर की प्राप्ति होता है। गायक वासुदेव बाबा भजन के माध्यम से सुनाया, गुरुदेव के बारे में भी श्रवण किया, भजन.. गुरु हरी ने प्रीत हो युग काल क्या करें कछुए की दृष्टि हो जंजाल क्या करें.. इस भजन सुनकर भक्त लोग आनंद की लुफ्त उठाने लगे। गुरु के द्वारा ही गुरु के माध्यम से ही ईश्वर प्राप्ति हो सकती है। श्री रामचरितमानस में गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज के द्वारा चौपाई का निर्माण हुआ। गुरु बिना भाव नींद तराना कोई जो वर्जित शंकर सोमई देव ऋषि ना भी गुरु नहीं किया था जिस सभा में बैठता करता था वह सभा छूत माना जाता था। धरती भी छोड़ कर पवित्र करने फिर वहां सभा बैठता करता था अंत में बाबा नारद भी गुरु बने इसीलिए लेकर करते हैं एक बार मंदिर में जपत रहे सिर्फ नाम गुरु युक्ति के नहीं किन प्रणाम तो भगवान शंकर के पूजा करने वाले पुजारी को भी भगवान शंकर ही उसे शराब देकर अजगर बना दिया। लेकिन गुरु की कृपा से  अजगर का भूसुंडी बने गुरु नमन ऋषि ने आशीर्वाद दिया अब वह काग भूषण जी भी तत्वदर्शी जो कि जिस भगवान शराब दिया से हुआ भगवान उनका सत्संग सुनने के लिए आया करते थे। गिरिजा संत समागम ना लोक कटवाना भगवान शंकर स्वयं सत्संग सुनने आया करते थे। आज का मुख्य रूप से विशेषता ज्ञान योग युक्ति ईश्वर भक्ति का है। यहां भी सुख वहां भी सुख भगवान की कृपा बने है। वहां भी भगवान की कृपा बने रहे यहां की की वहां विश्व की। हारमोनियम वादक वीरेंद्र दास, वासुदेव दास नाल वादक। सत्संग को सफल बनाने में लालमोहन चौपाल की अगवाई में, देवनारायण यादव पूर्व मुखिया, जय नारायण यादव, मनोज यादव ,राजकुमार यादव, पप्पू यादव, अरविंद कुमार ,यादव  ग्रामीण लोगों सत्संग में सक्रिय देखेंगे