महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों का सम्मान अररिया में कांग्रेस कार्यालय में हुआ स्वागत समारोह

अररिया (बिहार) ◆अररिया की छह विधानसभा सीटों में से 3 पर विजयी रहे महागठबंधन के विधायकों का रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया।इस सम्मान समारोह में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया।अररिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक आबिदुर रहमान,फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक मनोज विश्वास और रानीगंज विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक अविनाश मंगलम शामिल हुए। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विधायकों को शॉल, गुलदस्ता और फूल-मालाएं पहनाकर जीत की बधाई दी।समारोह के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास और जनता से किए गए वादों को पूरा करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।रानीगंज के विधायक अविनाश मंगलम ने अपनी प्राथमिकताओं में प्रखंड कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर
करने तथा शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की बात
कही।फारबिसगंज के विधायक मनोज विश्वास ने जनता का आभार व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।अररिया के विधायक आबिदुर रहमान ने भी अररिया क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और जनता से किए गए वादों को पूरा करने को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र की चुनौतियों से भलीभांति परिचित हैं और वादों को पूरा करना उनका पहला लक्ष्य है।
इस दौरान आबिदुर रहमान ने बिना नाम लिए अपने ही दल के
नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने चुनाव के दौरान उन्हें हराने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रचे और 'पीठ में खंजर भोंकने' का काम किया। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व से ऐसे नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने बताया कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ जांच की जा रही है।आगर दल के कोई नेता प्रत्याशी के विरोध में काम किए हैं तो सबूत मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष अविनाश आनंद,राजद के जिला महासचिव रामनारायण विश्वास, राजद नेता कमाले हक,चंदन सिंह, बशीर उद्दीन, मो नसीम, वाहिद अंसारी, राकेश विश्वास, कांग्रेस नेता अनिल सिन्हा, जफरुल हसन,अब्दुल कुद्दुस सहित दर्जनों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार