नशामुक्ति दिवस पर डीआरडीए सभागार में महिला कर्मचारियों ने ली शपथ

अररिया (बिहार) ◆समाहरणालय अररिया स्थित डीआरडीए सभागार में नशामुक्ति दिवस के अवसर पर आईसीडीएस की डीपीओ कविता कुमारी की अध्यक्षता में शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी महिला पर्यवेक्षिकाएँ, प्रखंड समन्वयक एवं विभिन्न प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल हुए।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले में नशामुक्ति अभियान को और सशक्त बनाना तथा समाज में नशे के दुष्प्रभावों के प्रति व्यापक जागरूकता फैलाना था। कार्यक्रम में नशे से होने वाले शारीरिक, सामाजिक व पारिवारिक दुष्प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की गई। महिला और बच्चों पर नशे के प्रतिकूल प्रभावों को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया गया। इसके बाद सभी अधिकारियों एवं पर्यवेक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से नशामुक्ति की शपथ ली और जिले को नशामुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प व्यक्त किया। डीपीओ कविता कुमारी ने निर्देश देते हुए कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से निरंतर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएँ और समुदाय विशेषकर महिलाओं व किशोरियों को नशामुक्ति के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि नशामुक्त अररिया बनाने के लिए
सभी का संयुक्त प्रयास बेहद आवश्यक है।मौके पर जोकिहाट सीडीपीओ अहमद रजा खान, पलासी सीडीपीओ मजुला कुमारी व्यास, फारबिसगंज सीडीपीओ श्वेता कुमारी, रानीगंज सीडीपीओ संगीता कुमारी, अररिया सीडीपीओ रेणु कुमारी, भरगामा सीडीपीओ आशीष नंदन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, अररिया,बिहार