असफलता में अपने मानसिक स्वास्थ्य का रखेंध्यान मेहनत से जरूर मिलेगी सफलता

पूर्णिया (बिहार) ◆शहर के मधुबनी राजेन्द्र नगर की रहने वाली जया सहाय यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में सफलता प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा बन गई है। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई प्रबुद्धम एकेडमी में बाटुल दा के मार्गदर्शन में किया था। यूपीएससी में सफल होने के बाद जया सहाय ने प्रबुद्धम एकेडमी पहुंचकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। जया ने छात्र-छात्राओं को आधुनिक युग में दिग्भ्रमित करने वाले कारणों पर चर्चा की। कहा कि उन्होंने असफलता में अपने मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल कैसे रखा और खुद को उन्होंने किस तरह मोटिवेटेड रखा। उन्होंने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके द्वारा पढ़े गए सेल्फ हेल्प किताबों का भी योगदान रहा। जया ने प्रबुद्धम एकेडमी की तारीफ करते हुए कहा कि आपके पास इतनी अच्छी सुविधा है। उन्होंने छात्रों को प्रोत्साहित करते कहा कि अगर आप सही से मेहनत करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।जया सहाय ने प्रबुद्धम एकेडमी में बिताए अपने पुराने दिनों को याद किया और बताया कि बाटुल दा के पुराने सफल छात्र-छात्राएं जब भी हमलोग से मिला करते थे तो मुझे भी कुछ अच्छा करने की उर्जा और प्रेरणा मिलती थी। आज मेरे प्रबुद्धम के छात्र-छात्राओं से मिलने के बाद किसी एक बच्चे में भी कोई बदलाव होगा तो वो मेरे लिए बड़ी बात होगी।वहीं प्रबुद्धम एकेडमी के निदेशक कुमार गौरव ने भी छात्रों को जया से प्रेरणा लेने की बात की। उन्होंने कहा कि प्रबुद्धम एकेडमी के छात्र-छात्राएं आज विश्व के हर देश में मौजूद हैं और अपने क्षेत्र में बेहतर योगदान दे रहे हैं। मैं अपने छात्र-छात्राओं को अपने सफल छात्र- छात्राओं से अक्सर मिलवाता रहता हूं। ताकि कुछ सीख सके।