कांग्रेस गढ़ बचाने में कामयाब ओवैसी का दो सीटोंपर कब्जा

किशनगंज (बिहार) ◆जिले के चार विधानसभा सीटों का नतीजा शुक्रवार देर शाम तक आ गया। दो सीटों पर एआईएमआईएम ने कब्जा बरकरार रखा है। वहीं एक पर कांग्रेस तो एक पर जदयू ने परचम लहराया है। इस बार जिले का सियासी परिणाम कुछ जुदा रहा। कांग्रेस ने अपने सिटिंग विधायक का टिकट काटकर राजद छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कमरुल होदा को प्रत्याशी बनाया। लेकिन एआईएम आईएम के उम्मीदवार यहां कांग्रेस और भाजपा की सीधी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाकर भाजपा की उम्मीद को जिंदा रखा था। लेकिन जबरदस्त वोटिंग के कारण कांग्रेस मैदान मारने में सफल रही है। भाजपा दूसरे व एआईएमआईएम को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।सबसे रोचक मुकाबला कोचाधामन विधानसभा सीट पर देखने को मिला। यहां भी राजद ने सीटिंग विधायक का टिकट काटकर मुजाहिद आलम को उम्मीदवार बनाया था। वहीं राजद छोड़कर आए सरवर आलम को एआईएमआईएम ने टिकट दिया था। टिकट कटने से नाराज विधायक के पुत्र ने निर्दलीय नामांकन कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने सरवर आलम के समर्थन में नाम वापस ले लिया, जिससे यहां से सरवर आलम ने जीत हासिल की है। भाजपा नेत्री वीणा देवी तीसरे स्थान पर रहीं हैं।