रूपौली के एनडीए कैंडिडेट की पूर्णिया में सबसे बड़ी जीत कसबा से LJP (R) के प्रत्याशी सबसे कम अंतर से जीते, जिले की 2 सीटों पर AIMIMका कब्जा

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में सातों सीटों के नतीजे आ गए हैं। विधानसभा की सात में से 5 सीटों पर NDA ने प्रचंड जीत हासिल की है।जबकि दो सीटों पर AIMIM ने जीत का परचम लहराया है। एनडीए ने धमदाहा, रुपौली, पूर्णिया सदर, बनमनखी और कसबा सीट जीत कर न सिर्फ महागठबंधन का सुपड़ा साफ कर दिया है बल्कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव को नकार दिया है। वहीं प्रत्याशियों की जीत के बाद जीत का जश्न शुरू हो गया है। समर्थक एक दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं। ढोल नगाड़े के बीच प्रत्याशी झूम रहे हैं। पटाखों से शहर गूंज रहा है।रुपौली विधानसभा सीट से जदयू से कलाधर मंडल सबसे अधिक 73 हजार 538 वोट के अंतर से चुनाव जीते, जबकि कसबा विधानसभा सीट से LJP L(R) के प्रत्याशी नितेश कुमार ने सबसे छोटी अंतर से जीत हासिल की। नितेश कुमार सिंह ने 12220 वोट से कांग्रेस के इरफान आलम को हराया।जेडीयू ने दो सीटों धमदाहा और रुपौली पर जीत हासिल की है, जबकि भाजपा ने पूर्णिया सदर और बनमनखी पर कब्जा जमाया है। वहीं LJP L(R) उम्मीदवार नितेश कुमार सिंह की जीत के साथ कसबा में NDA का परचम लहराया है। NDA ने सात में से पांच सीटों पर जीत दर्ज की, जिनमें भाजपा और जेडीयू को दो-दो जबकि को एलजेपी आर को एक सीट मिली।वहीं AIMIM ने मुस्लिम बहुल अमौर और बायसी को दूसरी बार जीतने में कामयाब रही।अमौर में AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने
1,00,836 वोट हासिल करते हुए 38,928 वोटों से बड़ी जीत
हासिल की। वे दूसरी बार इस सीट से जीते। उनके मुकाबले में
जेडीयू के सबा जफर और कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल जलील
मस्तान कहीं पीछे रह गए।बायसी में गुलाम सरवर ने AIMIM का जलवा बरकरार रखा और निर्णायक जीत दर्ज की। AIMIM के वोट बैंक में कोई सेंध नहीं लग पाई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, तेजस्वी यादव की जनसभाएं काम नहीं आई । न इन दिग्गज नेताओं का जादू चल सका।