अररिया में अवैध बालू मिट्टी खनन पर कार्रवाई 2ट्रैक्टर जब्त 2.07 लाख रुपए का जुर्माना लगा

अररिया (बिहार) ◆अररिया में अवैध बालू और मिट्टी खनन के खिलाफ खनन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने अररिया,फारबिसगंज और कुर्साकांटा थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर दो ट्रैक्टरों को जब्त किया। इन ट्रैक्टरों पर 2.07 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।यह कार्रवाई नहरों के आसपास अवैध रूप से बालू और मिट्टी का खनन तथा परिवहन करने के आरोप में की गई। जब्त किए गए वाहनों को संबंधित थानों को सौंप दिया गया है। जब्त ट्रैक्टरों के रजिस्ट्रेशन नंबर BR38GA-4022 (अररिया थाना क्षेत्र) और RPE2JAA1102 (कुर्साकांटा थाना क्षेत्र)बताए जा रहे हैं।इन ट्रैक्टरों के खिलाफ बिहार खनिज (परिवहन, भंडारण एवं
निवारण) नियमावली, 2024 के नियम 56 के उल्लंघन के
तहत कार्रवाई की गई है। लघु खनिज (मिट्टी-बालू) के शमन
शुल्क और खनिज मूल्य के रूप में कुल 2.07 लाख रुपए का
दंड अधिरोपित किया गया है।खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अवैध खनन में शामिल व्यक्तियों और वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिला प्रशासन अवैध खनन, परिवहन और भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है।वित्तीय वर्ष 2025-26 में अररिया जिले में अब तक अवैध खनन के खिलाफ 445 स्थलों पर छापेमारी की जा चुकी है।इस दौरान 74 वाहन जब्त किए गए, 3 प्राथमिकियां दर्ज और कुल 109.6 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।बिहार में अवैध बालू मिट्टी खनन एक गंभीर समस्या बनी हुई है, जिससे पर्यावरण को नुकसान होने के साथ-साथ सरकार राजस्व की भी हानि होती है। प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार