सुपौल (बिहार) ◆आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को जीविका, प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई , निर्मली (सुपौल) के तत्वावधान में दीन दयाल उपाध्याय कौशल्य योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल मैदान के परिसर, निर्मली में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया | इस मेले का उद्घाट्न प्रखंड प्रमुख श्री राम प्रवेश यादव, बी०डी० ओ०, निर्मली सुश्री अरुषि शर्मा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, श्री एस एन राय, प्रबंधक – मानव संसाधन एवं प्रशासन, बी०पी० एम०, निर्मली श्री ध्रुव कुमार, प्रबंधक – रोजगार श्री शुभरंजन कुमार, प्रखंड मेंटर श्री दीपक सक्स्सेना, शाखा प्रबंधक - एस० बी० आई, शाखा प्रबंधक – बैंक ऑफ़ को इंडिया, शाखा प्रबंधक – सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, संकुल संघों के नेत्रियों के संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया | बारी-बारी से सभी पदाधिकारीयों ने रोजगार मेले में अपना संबोधन किया I प्रखंड प्रमुख श्री रामप्रवेश यादव ने रोजगार मेले में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बहुत से युवा आगे की नियमित पढ़ाई नहीं कर पाते और बेरोजगारी का दंश झेल रहे हो या असंगठित क्षेत्र में रोजगार करने को विवश रहते है, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए रोजगार मेलों के माध्यम से संगठित क्षेत्रों में रोजगार के अवसर लाभकारी हो सकता है। उन्होंने जीविका दीदियों के द्वारा किए जा रहें कार्यों को भी सराहा |
रोजगार मेले में दिन भर लोगों की भीड़ लगी रही। सभी प्रतिभागी यूवा ऑनलाइन निबन्धन कर निःशुल्क गेट पास प्राप्त कर रोजगार के अवसर से लाभान्वित हो सकें | प्रतिभागी युवा विभिन्न काउंटर पर पूछताछ कर जानकारी का लाभ लेते रहे। रोजगार मेला में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। पूर्व से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहें युवक एवं युवतियों व् अन्य लाभुकों के सारा अपने पूर्व के अनुभव व् चुनौतियों के साथ साथ सफलता की कहानियों के साझा किया गया । उपस्थित गण्यमान्य अतिथियों द्वारा ऑन स्पॉट कई कंपनी में नियोजन सम्बन्धित ऑफर लेटर का वितरण किया गया | सभी पदाधिकारियों ने जीविका द्वारा आयोजित रोजगार मेले के लाभों के बारे में बताया | इस मेले में युवाओ को सीधे रोजगार, स्वरोजगार एवं आधारित निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु कुल 17 कंपनियों, प्रशिक्षण सह स्वरोजगार हेतु SBI RSETI, 2 कॉम , एस० आई० एस० सिक्यूरिटी, ब्रजेश ऑटोमोबाइल, LNJ, स्वतंत्रता Small finance bank, Sindhuja micro credit, इत्यादि कुल 16 कम्पनियाँ का स्टाल था |
साथ ही साथ, 30 विभिन SHG को कुल 1,60,00,000/ - (एक करोड़ साठ लाख रुपये) को द्वितीय एवं तृतीय लिंकेज के रूप में सेन्ट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, निर्मली शाखा के द्वारा चेक वितरण किया गया | युवाओं ने मेला स्थल पर ही विभिन्न कंपनियों एवं एजेंसियों द्वारा निबंधन कराया गया | मेले में कुल 1639 युवाओं ने ऑन स्पॉट ऑनलाइन निबंधन कराया | जिसमें 683 युवाओं को सीधे रोजगार हेतु निबंधित करते हुए नियोजन प्रदान किया गया | SBI RSETI में 223 महिला एवं पुरुष युवाओं का प्रशिक्षण सह स्वरोजगार, 487 लोगों ने विभिन्न कंपनियों में प्रशिक्षण के लिए निबंधन कराया कराया |
रोजगार मेला में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण एवं रोजगार कार्यक्रम की विशेष एवं विस्तृत जानकारी रोजगार प्रबंधक श्री शुभरंजन कुमार के द्वारा दी गई । इस मौके पर बी० पी० एम० (मरौना), क्षेत्रीय समन्वयक श्री सच्चीदानंद, सामुदायिक समन्वयक श्री गोपालानन्द, कार्यालय सहायक श्री शैलेन्द्र मोहन झा, रोजगार साधन सेवी, रुना कुमारी, राम कुमार सिंह, दामोदर मंडल एवं अन्य कैडर आदि भी उपस्थित रहे |मेले में सुपौल जिले के सभी प्रखंडो एवं अन्य जिलों से युवाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया | मेले में आए सभी पदाधिकारियों ने जीविका रोजगार मेले के लाभ के बारे में बताया | मंच का संचालन क्षेत्रीय समन्वयक सच्चिदानंद कुमार द्व्रारा सफलतापूर्वक किया गया
रिपोर्टिंग,
टिंकू दास गुप्ता, बिहार