अररिया (बिहार) ◆अररिया में शनिवार को जवाहर नवोदय स्कूल चयन परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। नवोदय स्कूल समिति द्वारा आयोजित इस प्रवेश परीक्षा में कुल 973 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।यह परीक्षा जिले के चार निर्धारित केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इनमें प्लस टू बालिका उच्च स्कूल अररिया, प्लस टू हाई स्कूल अररिया, आजाद एकेडमी अररिया और आदर्श मिडिल स्कूल अररिया शामिल हैं। उपस्थित छात्रों में 393 छात्राएं और 580 छात्र थे।परीक्षा सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चली।इसमें मानसिक योग्यता, गणित और भाषा से संबंधित प्रश्न
पूछे गए। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक और पुलिस बल तैनात रहे।
नकल रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी गई, जिससे परीक्षा
पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रही। इस दौरान कोई अप्रिय
परीक्षा समाप्त होने के बाद बाहर निकले छात्र-छात्राओं ने
अपनी प्रतिक्रिया साझा की। अधिकांश बच्चों ने बताया कि
पेपर काफी कठिन था, खासकर मानसिक योग्यता और गणित
के सेक्शन में प्रश्न चुनौतीपूर्ण थे। एक छात्र ने कहा, 'प्रश्न
हार्ड थे, लेकिन हमने पूरा प्रयास किया और जमकर लिखा
है। उम्मीद है अच्छे अंक आएंगे।' वहीं एक छात्रा ने बताया,
परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की भारी भीड़ देखी गई।
बच्चों के बाहर आने पर परिजनों ने राहत की सांस ली। कई
अभिभावक सुबह से ही केंद्रों के बाहर इंतजार कर रहे थे।
एक अभिभावक ने नवोदय विद्यालय में दाखिले को बच्चे के
भविष्य के लिए बहुत अच्छा बताया, क्योंकि यहां मुफ्त और
जवाहर नवोदय विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों
को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए जाने जाते हैं।
ये आवासीय विद्यालय हैं, जहां कक्षा 6 से 12 तक निःशुल्क
शिक्षा, आवास और भोजन की सुविधा उपलब्ध होती है।
इस वर्ष बिहार सहित कई राज्यों में फेज-1 परीक्षा आज
आयोजित की गई।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार