स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में पोलियो अभियान के लिए दिए निर्देश

अररिया (बिहार) ◆जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक परमान सभागार अररिया में सम्पन्न हुई। जिसमें सिविल सर्जन सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंडों से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक ने भाग लिया।बैठक में आगामी 14 दिसम्बर से शुरु होने वाली पल्स पोलियो अभियान की सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की भी बैठक हुई। आगामी अभियान की सफलता हेतु प्रखंडवार समीक्षा की गई। जिसमें जिला पदाधिकारी के द्वारा फाल्स- पी पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। अभियान से पूर्व सभी प्रशिक्षण पूर्ण करा लेने का भी निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य संस्थानों में संस्थागत प्रसव की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अनुमंडलीय अस्पताल, फारबिसगंज में लक्ष्य के अनुरूप माह नवम्बर में कम प्रसव हुआ है। जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त हिदायत दी गई कि इसमें प्रगति लाएं।डीएम ने तत्काल ड्यूलिस्ट से सभी प्रसव का मिलान करते हुए सरकारी अस्पताल के अलावा हुए प्रसव का पता करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फारबिसगंज से पृच्छा की गई कि उनके स्तर से कितने आशा पर कार्रवाई की गई। इनके द्वारा संतोषप्रद जवाब नही दिया गया। डीएम ने त्रिस्तरीय समिति बनाकर फारबिसगंज के सभी मामलो के जांच कराने का निदेश दिया गया। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने एवं दोषियों पर कार्रवाई करने तक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फारबिसगंज, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, फारबिसगंज
एवं प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, फारबिसगंज का वेतन मानदेय भुगतान स्थगित करने का निदेश दिया गया। सदरअस्पताल में कार्यरत एसएनसीयू के डाटा की समीक्षा की गई।समीक्षा के कम में पाया गया कि प्रखंडो से जितने बीमार बच्चे एसएनसीयू में भर्ती के रेफर हो रहे है वे सभी बच्चे एसएनसीयू में भर्ती नहीं हो रहे है। इसकी जांच कराने का निदेश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार