न्याय को आत्मसात करने का लिया संकल्प

अररिया (बिहार) ◆ भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर जिला पदाधिकारी अनिल कुमार अनुमंडल कार्यालय परिसर में स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी । उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने बाबा साहेब के राष्ट्रनिर्माण और सामाजिक न्याय के लिए दिए गए अमूल्य योगदान को याद किया। सदर एसडीओ रवि प्रकाश, डीपीआरओ निश कुमार,भूमि सुधार उप समाहर्ता एस प्रतीक, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अररिया नगर परिषद के ईओ चंद्रराज प्रकाश सहित समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने बाबा साहेब के विचारों सामाजिक समरसता, समानता, शिक्षा और न्याय को आत्मसात करने का संकल्प व्यक्त किया। प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि डॉ.आंबेडकर द्वारा प्रदत्त संविधान ने देश को मजबूत दिशा और लोकतांत्रिक ढांचा प्रदान किया है। उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल बाबा साहेब के विचारों को याद करने का अवसर था, बल्कि समाज में समानता और संवैधानिक मूल्यों को मजबूती से लागू करने का संकल्प भी था।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार