अररिया (बिहार) ◆अररिया जिला परिवहन कार्यालय ने अपनी सभी प्रमुख सेवाओं को पूरी तरह से ऑनलाइन कर दिया है। जिला परिवहन पदाधिकारी सुशील कुमार ने जिला प्रशासन के आधिकारिक फेसबुक पेज पर एक लाइव सत्र के दौरान यह जानकारी साझा की। उन्होंने आम जनता से घर बैठे ही परिवहन संबंधी कार्यों को निपटाने की अपील की। श्री कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग का सारा काम अब
ऑनलाइन सिस्टम पर आधारित है। ड्राइविंग लाइसेंस, लर्नर
लाइसेंस, वाहन पंजीयन, फिटनेस सर्टिफिकेट, वाहन ट्रांसफर,
परमिट रिन्यूअल और टैक्स भुगतान जैसी दर्जनों सेवाएं अब
केवल एक क्लिक पर उपलब्ध हैं। नागरिकों को कार्यालय
आने की आवश्यकता नहीं है।डीटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in और मोबाइल ऐप mParivahan के माध्यम से ये सभी सुविधाएं 24 घंटे उपलब्ध हैं। आधार आधारित प्रमाणीकरण (ऑथेंटिकेशन) ने प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है।
फेसबुक लाइव सत्र में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और अपने
सवाल पूछे। कई नागरिकों ने कार्यालयों के चक्कर काटने
की पुरानी समस्याओं का जिक्र किया। इस पर डीटीओ ने
आश्वासन दिया कि अब बिचौलियों की कोई आवश्यकता
नहीं है और सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से सीधे नागरिक के
मोबाइल या कंप्यूटर पर पूरी की जा सकती है।जिला प्रशासन के इस प्रयास से अररिया जिले के नागरिकों को समय की बचत के साथ-साथ अनावश्यक खर्च और परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। डीटीओ सुशील कुमार ने सभी से अपील की कि वे अधिक से अधिक ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठाएं और अपने परिजनों व पड़ोसियों को भी इसके बारे में जागरूक करें।