अररिया में शीतलहर का प्रकोप तापमान गिरा जिला प्रशासन ने अलाव की व्यवस्था की कंबल बांटे स्कूल बंद

अररिया (बिहार) ◆अररिया में कड़ाके की ठंड और शीतलहर से जनजीवन प्रभावित हुआ है। गिरते तापमान के मद्देनजर, जिलाधिकारी विनोद दूहन के निर्देश पर जिले में व्यापक राहत व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रशासन ने गरीब, असहाय और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने के लिए कदम उठाए हैं।सभी अंचलों में अलाव की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिलाधिकारी के आदेश पर जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के आसपास, अस्पतालों, बाजारों और भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जा रहे हैं। रात और सुबह के समय राहगीर, मजदूर,रिक्शा चालक और खुले में सोने वाले लोग इन अलावों का सहारा ले रहे हैं।शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंदों के लिए रैन बसेरे भी तैयार किए गए हैं, जहां ठहरने, बैठने और गर्म रहने के इंतजाम हैं। अंचलाधिकारियों, नगर परिषद और नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्रों में अलाव की
व्यवस्था प्रभावी रखने, पर्याप्त ईंधन उपलब्ध कराने और
नियमित मॉनिटरिंग के सख्त निर्देश दिए गए हैं।प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों, वाहन स्टैंड और बाजारों में अलाव जलाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, समाज कल्याण की भावना से असहाय, दिव्यांग, वृद्ध और अत्यंत गरीब लोगों के बीच कंबलों का वितरण भी तेजी से किया जा रहा है।जिला प्रशासन ने सभी विभागों को सतर्क रहने और आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए हैं, ताकि शीतलहर से किसी की जान न जाए।शीतलहर के कारण अररिया में कक्षा 5 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 24 दिसंबर तक बंद रखे गए हैं। बिहार के कई अन्य जिलों में भी स्कूल बंद हैं। मौसम विभाग ने उत्तर
बिहार में घने कोहरे और ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है।
जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक
रूप से बाहर न निकलें, गर्म कपड़े पहनें और किसी आपात
स्थिति में नजदीकी प्रशासनिक या स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें ।
ये कदम ठंड के प्रकोप से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए
उठाए गए हैं।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार