ग्राम कचहरी सचिव संघ ने लिए कई अहम निर्णय

अररिया (बिहार) ◆ग्राम कचहरी संघ के जिलाध्यक्ष बिपिन कुमार मेहता की अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में जिलास्तरीय बैठक हुई। ग्राम कचहरी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सहित जिले भर के ग्राम कचहरी सचिव ने बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।कचहरी सचिवों ने फैसला लिया है कि अब सभी दीवानी और फौजदारी मामलों को ई-ग्राम कचहरी पोर्टल पर अपलोट किया जाएगा। ताकि सुनवाई, रिकॉर्ड और निष्पादन की प्रक्रिया ऑनलाइन हो सके, जिससे पारदर्शिता और तेज़ी आएगी।इससे ग्राम स्तर पर न्याय प्रणाली आधुनिक और डिजिटल हो सके। ग्राम कचहरी संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम कचहरी सचिव संघ ने अपना मानदेय बढ़ाने के लिए रणनीति तैयार किया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब तक ग्राम कचहरी का बैंक खाता सरपंच व उप सरपंच के नाम है।लेकिन ग्राम कचहरी के आय, व्यय के लिए ग्राम कचहरी के सचिव और सरपंच के नाम संयुक्त रूप से होना चाहिए।बैठक में ग्राम कचहरी संघ के जिलाध्यक्ष बिपिन कुमार मेहता संघ के जिला उपाध्यक्ष रिजवान अली जौहर, प्रखंड अध्यक्ष रामनरायण मंडल, कृत्यानन्द सिंह, संतोष कुमार, मनोज कुमार मंडल, राजकिशोर, राज कुमार, लाल बहादुर सरदार,गुड़िया कुमारी सहित जिले भर के ग्राम कचहरी सचिव शामिल हुए।