एकीकृत जाँच चौकी (ICP), जोगबनी में मानव तस्करी विरोधी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

अररिया (बिहार) ◆एकीकृत जाँच चौकी (ICP), जोगबनी में मानव तस्करी विरोधी विषय पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 22.12.2025 को लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) द्वारा सशस्त्र सीमा बल (SSB) के सहयोग से सुभारम्भ किया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.एस.बी. 56 वाहिनी के द्वितीय सेनानायक संजीब कुमार उपस्थित थे वही कार्यक्रम का संचालन रत्नाकर यादव, प्रबंधक, ICP जोगबनी के द्वारा किया गया ।  इस अवसर पर विशिष्ट अथिति विकास कृष्णा, अवर सचिव (वित्त), LPAI एवं जिला प्रशासन अररिया के सहायक निदेशक शम्भू रजक उपस्थित थे । कार्यक्रम का स्वागत संबोधन ICC की चेयरपर्सन एवं सदस्य (वित्त), LPAI मुख्यालय, नयी दिल्ली डॉ. रेखा रायकर कुमार द्वारा दिया गया।
  दो दिवाशीय कार्यक्रम में LPAI, SSB, इमिग्रेशन, BOI, PQS एवं LPHU से संबंधित विभागों के 50 प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया वही जागरण कल्याण भारती, फारविसगंज के अध्यक्ष संजय कुमार प्रशिक्षक के रूप में मौजूद थे तथा कार्यक्रम का co-ordinate कोमल विश्वाल, LPAI द्वारा किया गया ।  
प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य मानव तस्करी से संबंधित चुनौतियों, रोकथाम के उपायों, अंतर-एजेंसी समन्वय तथा जमीनी स्तर पर प्रभावी कार्यवाही के प्रति प्रतिभागियों को जागरूक एवं सक्षम बनाना रहा। कार्यक्रम के दौरान विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तृत सत्र आयोजित किए गए, जिससे प्रतिभागियों को व्यवहारिक एवं नीतिगत जानकारी प्राप्त हुई।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मानव तस्करी के विरुद्ध समन्वित प्रयासों को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका ICP, जोगबनी के सभी कर्मीगण, SSB - 18 Bn. Rajnagar, 45 Bn. Birpur, 56 Bn. Bathnaha,  52 Bn. Araria, प्रशिक्षक गण इत्यादि की रही ।