फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने प्रशांत क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से रौंदा

अररिया (बिहार) ◆अररिया कॉलेज में 35वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग मैच कांसम ट्राफी मैच संख्या 25 में फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए प्रशांत क्रिकेट क्लब को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। घातक गेंदबाजी और तेजतर्रार बल्लेबाजी के दम पर फारबिसगंज ने यह मुकाबला एकतरफा बना दिया।मैच की शुरुआत में प्रशांत क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो उनके लिए आत्मघाती
साबित हुआ। फारबिसगंज के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ
के आगे पूरी टीम महज 11.1 ओवर में 34 रनों पर ढेर हो
गई। टीम की ओर से एकमात्र दहाई का आंकड़ा नासिर (10
रन) ही छू सके। फारबिसगंज एकेडमी के गेंदबाजों ने आज
मैदान पर आग उगली। प्रेम कुमार ने शानदार स्पेल डालते
हुए 5 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं, अभिषेक
कुमार ने भी विपक्षी टीम को संभलने का मौका नहीं दिया और
6 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उत्तम
ने भी एक गेंद डाली और 1 सफलता प्राप्त की। कुमार महज 18 गेंदों में जीत हासिल 35 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने बिना कोई विकेट खोए मात्र 3 ओवर में जीत दर्ज कर ली। सलामी बल्लेबाज आदित्य राज ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 15 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेली, जबकि हर्ष कुमार 2 रन पर नाबाद रहे। मैन ऑफ द मैच प्रेम कुमार को मिला जो पांच विकेट झटके। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारी एवं सदस्य ओम प्रकाश जयसवाल, अनामी शंकर, तनवीर आलम, ग्राउंड्स मैन राजेश कुमार आदि मौजूद थे।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार