अररिया (बिहार) ◆सदर अस्पताल अररिया के अधीक्षक एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जितेंद्र प्रसाद को मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय की ओर से प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर(आरसीएच) डॉ. आकांक्षा सुमन ने डॉ. जितेंद्र प्रसाद को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के बीच डॉ. जितेंद्र प्रसाद द्वारा कुल 334 सी-सेक्शन ऑपरेशन सफलतापूर्वक कराए गए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह कार्य डॉ. जितेंद्र प्रसाद की उच्च चिकित्सकीय दक्षता,सेवा समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को दर्शाता है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रशस्ति पत्र में उल्लेख किया कि सीमित संसाधनों और कई चुनौतियों के बावजूद मातृ एवं नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में डॉ. जितेंद्र प्रसाद की भूमिका अत्यंत सराहनीय एवं प्रेरणादायक रही है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार