पूर्णिया में सड़क हादसे में 2 दोस्तों की मौत तेजरफ्तार ट्रक ने कुचला

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में तेज रफ्तार लोडेड ट्रक ने बाइक सवार 2 दोस्तों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में तालबाड़ी रंगामाटी टोला के मो. नूर जमाल (35) और नारा गांव के मो. फिरोज (32) के तौर पर हुई है। घटना अमौर थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे-99 पर हलालपुर काली मंदिर के पास की है।मृतक मो. नूर जमाल के बेटे अनामुल ने बताया कि पापा 15 जनवरी को दुबई जाने वाले थे। पैसों की व्यवस्था करने के लिए अपने दोस्त के साथ बाइक से एक रिश्तेदार के घर गए थे। वहीं से लौटते समय विपरीत दिशा से आ रहे गेहूं लदे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। ट्रक का पिछला टायर उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर ही जान चली गई।हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया GMCH भेज दिया है।दुर्घटनाग्रस्त ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया गया है। चालक और वाहन मालिक की पहचान की जा रही है। परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,पूर्णिया,बिहार