अररिया (बिहार) ◆झमटा पंचायत अंतर्गत वार्ड तीन उमरा टोला में शुक्रवार दोपहर आग लगने से 14 परिवारों के 20 घर जलकर राख हो गए। इस दौरान आग से झुलसने से अतीक के मवेशी की मौत हो गई। जबकि आरिफ के दो मवेशी बुरी तरह जख्मी हो गए।अग्निकांड में मसरूर का किराना दुकान भी जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत व अररिया तथा सोनामणी गोदाम से आए दमकल टीम के सहारे आग पर काबू पाया जा सका। इस घटन में कई मोबाइल सहित आम, कटहल आदि फलदार पेड़ भी बुरी तरह जल गए। ग्रामीण शॉर्ट सर्किट से आग लगने का आशंका जाहिर किया है। अग्निकांड के इस घटना में कपड़ा, बर्तन,अनाज, फर्नीचर आदि सहित 15 लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। पीड़ितों में अतीक, जुबैर, आशिक, मशिक,हबीक, मसरूर, नसरूल, आरिफ, सऊद, मरगूब, गुफरान, मतीन मौकिन, मजहर आदि शामिल है।
उपमुखिया तौहीद ने घटना की लिखित जानकारी सीओ
व ताराबाड़ी थाना पुलिस को देने की बात कही। इधर
जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित
मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने
की मांग की है।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार