पूर्णिया में अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक की मौत

पूर्णिया (बिहार) ◆पूर्णिया में अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पहली घटना जानकीनगर की है, जहां तेज रफ्तार बाइक के पुल की रेलिंग से टकराने से हादसा हुआ।दूसरी घटना रूपौली में हुई। यहां जलावन लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर पलटने से घटना घटी।पहली घटना जानकीनगर थाना क्षेत्र की है। यहां तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुल की रेलिंग से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत
घोषित कर दिया। हादसा जानकीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 स्थित रामपुर तिलक वितरणी नहर पर बने पुल पर हुआ।
मृतक की पहचान रामपुर तिलक पंचायत वार्ड-15 निवासी
सदानंद महतो के 22 साल के बेटे सूरज महतो के रूप में हुई
है। वहीं, घायल युवक का नाम विजय महतो (25) है, जो
मधेपुरा के ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के झलारी गांव का रहने वाला
है।परिजनों ने बताया कि दोनों युवक घर से बाजार गए थे। लौटते समय बाइक की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक टूट गई और दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे।आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जानकीनगर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने निजी वाहन से दोनों को बनमनखी अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। यहां सूरज की मौत हो गई, जबकि विजय की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया।दूसरी घटना रूपौली थाना क्षेत्र की है। यहां रूपौली-मोहनपुर मुख्य सड़क से छर्रापट्टी जाने वाली सड़क पर एक जलावन लदा ट्रैक्टर-ट्रेलर पलट गया। इस हादसे में 21 साल के अनिरुद्ध कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।मृतक के पिता शीलधर मंडल ने बताया कि अनिरुद्ध अपने गांव मालपुर से ट्रैक्टर भाड़े पर लेकर छोटाय टोला डोभा से जलावन लाने गया था। लौटते समय कल्वर्ट के पास ट्रैक्टर अचानक पलट गया। अनिरुद्ध ट्रेलर पर बैठा था और ट्रेलर गड्ढे में पलटने से वह उसके नीचे दब गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने अनिरुद्ध को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,पूर्णिया,बिहार