अररिया (बिहार) ◆फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर स्थित प्लस टू डॉ. भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 11वीं कक्षा के छात्र की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र का शव गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से तालाब से बरामद किया गया। मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के गोलाबाड़ी निवासी लालचंद हांसदा के रूप में हुई है। वह करीब दो माह पूर्व ही विज्ञान विषय लेकर 11वीं कक्षा में नामांकन के बाद इस आवासीय विद्यालय में स्थानांतरित होकर आया था। इससे पहले उसने बुढ़िया गोला आदिवासी स्कूल से दसवीं की पढ़ाई पूरी की थी।जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम लालचंद अन्य छात्रों के साथ विद्यालय से सटे मैदान में फुटबॉल खेल रहा था। खेल के
दौरान गेंद पास के गहरे तालाब में चली गई। गेंद निकालने के
लिए लालचंद यह कहते हुए तालाब में कूद गया कि उसे तैरना
आता है। लेकिन वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया।घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्र रोशन मरांडी ने बताया कि लालचंद
को डूबते देख दो अन्य छात्र भी उसे बचाने के लिए तालाब में
कूदे, लेकिन पानी अधिक गहरा होने के कारण वे बाहर निकल
आए। इसके बाद तत्काल घटना की सूचना विद्यालय प्रशासन
को दी गई। देर रात तक खोजबीन छात्र के डूबने की जानकारी मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष आदि मौके पर पहुंचे।बुधवार देर रात तक तालाब में तलाशी अभियान चलाया गया,लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। मौके पर अररिया के जिला कल्याण पदाधिकारी पवन कुमार सिंह भी पहुंचे थे। गुरुवार को स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुनः तलाशी शुरू की गई,जिसके बाद छात्र का शव तालाब से बरामद किया गया। शव को आनन-फानन में फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार