अररिया DM ने जिला कोषागार का कियाइंस्पेक्शन रिकार्ड्स के रखरखाव और वित्तीयअनुशासन पर दिए निर्देश

अररिया (बिहार) ◆अररिया जिला पदाधिकारी विनोद दूहन ने आज जिला कोषागार कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोषागार में रखी विभिन्न महत्वपूर्ण संचिकाओं और पंजियों का गहन अवलोकन किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य वित्तीय अनुशासन और अभिलेखों के समुचित संधारण को सुनिश्चित करना था।डीएम ने रोकड़ पंजी, चालान पंजी, उपस्थिति पंजी,अनुक्रमणि पंजी, सीएल पंजी, बिल पंजी, वेतन पंजी और ऑडिट पंजी सहित कई अभिलेखों की बारीकी से जांच की।उन्होंने अभिलेखों के संधारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला कोषागार पदाधिकारी को सभी पंजियों को अद्यतन और नियमों के अनुरूप रखने के सख्त निर्देश दिए।जिला पदाधिकारी ने अररिया जिले के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को कोषागार को प्राप्त होने वाले वेतन भुगतान का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया। इस कार्य के लिए वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, सहायक कोषागार पदाधिकारी मोहम्मद नुरुल हक और पोरेश कुमार दास को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई। निरीक्षण के दौरान सभी संचिकाओं का संधारण संतोषजनक पाया गया। डीएम ने कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कर्मचारियों से कार्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार की गुंजाइश तलाशने के लिए फीडबैक भी लिया।इसके बाद, जिला पदाधिकारी ने कोषागार के स्ट्रॉन्ग रूम और सुरक्षा बलों के आवासन स्थल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था और अन्य आवश्यक मानकों का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के समय जिला पंचायत राज पदाधिकारी, वरीय कोषागार पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सहायक कोषागार पदाधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस निरीक्षण को जिले में वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे सरकारी कार्यालयों में जवाबदेही बढ़ने की उम्मीद है।

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह,अररिया,बिहार