जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण हेतु समाहरणालय स्थित परमान सभागार सोमवारीय बैठक

अररिया (बिहार) ◆अररिया, 28 अप्रैल 2025
जिला पदाधिकारी, अररिया, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित एवं प्रभावी ढंग से लागू करने एवं इनकेे सतत् अनुश्रवण हेतु समाहरणालय स्थित परमान सभागार सोमवारीय बैठक आयोजित की गई। बैठक सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ-साथ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अनुमंडल एवं प्रखंड से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण जुड़े थे। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की गहन समीक्षा की गई। इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित पदधिकारियों को विभागीय कार्य योजना अनुरूप ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु कई जरूरी दिशा निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी द्वारा मुख्य रूप से जिला स्तरीय सभी पदाधिकारयों को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर, महिला संवाद एवं नगर संवाद कार्यक्रम के आयोजन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने तथा इसके सफल आयोजन को लेकर शिविर पूर्व सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि खासकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विशेष विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन हर हाल ससमय कर लिया जाये। सभी संबंधित पदाधिकारी नियमित रूप से इसका अनुश्रवण सुनिश्चित करें। 
इसी प्रकार बैठक में सी0डब्लू0जे0सी/एम0जे0सी0/ए0पी0ए0 के लंबित मामलों सहित माननीय उच्च न्यायालय में पारित आदेशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया अन्तर्गत एमकेभीवाई, आपूर्ति अन्तर्गत ईकेवाईसी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, अररिया, अंतर्गत यूडीआईडी, सहकारिता विभाग अन्तर्गत सीएमआर आपूर्ति, गेहूँ अधिप्राप्ति सहित पथ निर्माण विभाग से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति, आदि विभागों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई मौके पर उप विकास आयुक्त अररिया, सिविल सर्जन अररिया, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अररिया, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अररिया सहित सभी संबंधित वरीय उप समाहर्ता, सभी जिलस्तरीय पदाधिकारी एवं तकनीकी पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief