अररिया में राहुल गांधी के जन्म दिन को केक काटकर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने मनाया,पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने अपने नए आवास व कार्यालय का फीता काटकर किया उदघाटन

अररिया (बिहार) ◆अररिया में राहुल गांधी के जन्म दिन को केक काटकर पूर्व विधायक जाकिर हुसैन खान ने मनाया
,पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने अपने नए आवास व कार्यालय का फीता काटकर किया उदघाटन मौके पर कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन,अररिया से चुनाव लड़ने की  की घोषणा
 केक काटकर राहुल गांधी का जन्म दिन मनाते जाकिर हुसैन व उनके समर्थक अररिया ,फारबिसगंज और  फारबिसगंज से विधायक रहे जाकिर हुसैन खान ने गुरुवार को अररिया में अपने नए आवास और कार्यालय का फी काटकर विधिवत उद्घाटन किया ,इस मौके पर जाकिर हुसैन खान के समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद थे ,अररिया स्थित खारिया बस्ती में अपने नए आवास के मैदान  पर कार्यकर्ता आयोजित सम्मेलन का आयोजन किया ,इस सभा की अध्यक्षता बांसबाड़ी  के पूर्व मुखिया नदीम पप्पू ने की जबकि मंच संचालन भोला शंकर तिवारी ने किया ,इस अवसर पर अररिया विधान सभा के अलावा जिला भर से आए जाकिर समर्थक मौजूद थे.कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच से खुला ऐलान किया गया कि जाकिर हुसैन हर हाल में अररिया विधान सभा का चुनाव लड़ेंगे ,सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक और सीमांचल के कद्दावर नेता जाकिर हुसैन ने कहा मैं जनता की सेवा और उनके समस्या के समाधान के लिए
हमेशा संघर्ष करते हुए रहा हूं,राजनीति में मैं सत्ता सुख भोगने के लिए नहीं बल्कि  सेवा के लिए संघर्ष करता हूं.जाकिर हुसैन खान ने इस खराब मौसम में भी अपार भीड़ इकट्ठा होने को लेकर लोगों को विशेष रूप से बधाई दी ,इस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने वालों में जाबिर अंसारी, जगन्नाथ मंडल,बलराम यादव,सूर्यानंद ऋषिदेव, अफसाना हसन ,आसमा खातून ,वाहिद अंसारी ,प्रयाग पासवान ,सुरेश पासवान ,प्रो वसिक,शम्स मुर्शीद बबलू ,राजा ,मीर बबलू, रमा सिंह ,राजू विश्वास,मुमताज अंसारी,मो शमीम,तस्लीम बिंदीवाला,मो आशिक ,मौलाना महमूद आलम ,मौलाना आसिफ,नेसार अहमद पूर्व समिति ,एकराम उद्दीन,तपन दा ,अनवर राज ,पप्पू खान ,चंगेज अंसारी,के अलावा दर्जनों समर्थकों ने अपनी बातें रखी.

रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief