अररिया (बिहार) ◆ अररिया में 31 मई 2025 को तेरापंथ भवन में श्री बालाजी बाबोसा विशाल भजन संध्या 11 वाँ विशाल वार्षिकोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम परम आराधिका मंजू बाईसा के सानिध्य में आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में मुंबई से सिंगर नम्रता करवा पधार रही है। इस कार्यक्रम में श्री बाबोसा की 51 प्रतिमाओं का महाभिषेक किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अखंड ज्योति जलेगी, भव्य एलईडी दरबार लगेगा। कीर्तन के बाद महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
अररिया में आयोजित हो रहा है 11 वां विशाल वार्षिकोत्सव
5/31/2025 03:52:00 pm