अररिया (बिहार) ◆अररिया में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर मंगलवार को तीन दिवसीय स्वीप जागरूकता अभियान की शुरुआत हुई।जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार ने समाहरणालय परिसर से मतदाता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और समाहरणालय के कर्मचारी शामिल हुए। यह रैली समाहरणालय से निकलकर थाना चौक और चांदनी चौक होते हुए वापस समाहरणालय पहुंची। रैली के दौरान 'साइकिल चलाओ, वोटिंग बढ़ाओ' और 'फिट भी, वोटर हिट भी' जैसे संदेशों से मतदाताओं को जागरूक किया गया।
मताधिकार का प्रयोग करने की अपील
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। स्वीप अभियान का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता वोट देने से न छूटे।
पर्यावरण संरक्षण को भी दिया जाएगा बढ़ावा
यह अभियान 3 से 5 जून तक चलेगा। इसका उद्देश्य बिहार
विधानसभा चुनाव 2025 को देखते हुए नए मतदाताओं को जागरूक करना है। कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.राम बाबू कुमार, स्वीप नोडल अधिकारी सोनी कुमारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।अभियान मतदाता जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा देगा। इसमें युवा, महिला और दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्वस्थ जीवनशैली को मतदान से जोड़ना भी इस अभियान का लक्ष्य है।