अररिया (बिहार) ◆भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बिहार के अररिया में जोगबनी नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । सशस्त्र सीमा बल के जवान अलर्ट मोड पर हैं। जोगबनी एकीकृत चेक पोस्ट पर आने-जाने वाले हर व्यक्ति की गहन जांच हो रही है। सीमा पार करने के लिए पहचान पत्र अनिवार्य कर दिया गया है।सुरक्षा एजेंसियों ने नेपाल सीमा पर विशेष इंतजाम किए हैं। सभी वाहनों की जांच आधुनिक स्कैनर मशीनों और डॉग स्क्वॉड से की जा रही है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस मिलकर सीमा क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं। सीमा पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। बता दें कि जोगबनी बॉर्डर भारत-नेपाल के बीच व्यापार और आवागमन का प्रमुख केंद्र है। सुरक्षा बलों ने स्थानीय लोगों से
सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने को कहा है। अधिकारियों के अनुसार, खुली सीमा होने के कारण यह क्षेत्र संवेदनशील है। सुरक्षा बल किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
रिपोर्टिंग
विकाश कुमार सिंह, सहायक ब्लॉक ब्यूरो चीफ, अररिया,बिहार