बकरीद पर्व को लेकर महलगांव थाना मै शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

अररिया (बिहार) ◆बकरीद पर्व को लेकर महलगांव थाना मै शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। महलगांव थाना परिसर में राजेश कुमार की अध्यक्षता में बकरीद पर्व को देखते हुए 05/06/25 को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में  महलगांव थाना  क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।  बैठक के दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोगों से बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और भाईचारे के माहौल में मनाने की अपील की। वहीं थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र के सभी संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर  पूरे क्षेत्र में पुलिस गश्ती भी जारी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जायेगी। त्यौहार के पूर्व से ही इंटरनेट मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। ऐसे में कही भी कोई अफवाह फैले तो इसकी तुरंत सूचना प्रशासन को दें।मौके पर महलगांव थाना क्षेत्र एवं पंचायत क्षेत्र के सभी प्रतिनिधि व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया,बिहार

विज्ञापन के लिए संपर्क करे

MR. SUNIL KUMAR YADAV
Assistant State Sub-Editor
MR. TINKU DAS GUPTA
Assistant State Buro Chief